1. मिथुन राशि: आपके लिए बुध का मार्गी गोचर शुभ रहेगा। कर्म भाव में बुध मार्गी होने के परिणाम स्वरूप आपको कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के योग बनेंगे। कारोबारी हैं तो बेहतर मुनाफा कमाने में सफल होंगे। पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी लेकिन आपको अपनी छवि को लेकर सतर्क रहना होगा। हालांकि वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
ALSO READ: मीन राशि में शनि का उदय, 4 राशियों को होगा बड़ा फायदा
2. तुला राशि: आपके लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ माना जा रहा है। यात्राओं से लाभ मिलेगा। आर्थिक संकट दूर होगा और नौकरी में उन्नति के चांस है। कारोबारी हैं तो पूर्व में किए गए निवेश से लाभ मिलेगा। वरिष्ठों और पिता तुल्य लोगों से सहयोग मिलेगा। विदेश से संबंधित मामलों में भी बुध मीन राशि में मार्गी होना आपके लिए मददगार बनेगा। घर परिवार में में सुख शांति बनी रहेगी। हालांकि कई अन्य मामलों में सतर्कता रखना होगी। खासकर अपने व्यवहार को लेकर सतर्क रहें।
3. धनु राशि: आपके लिए बुध का मार्गी गोचर करियर, रोजगार और दांपत्य जीवन पर विशेष प्रभाव डालेगा। आपकी सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों के बावजूद आप सफल होंगे और उन्नति करेंगे। नौकरी या कारोबार दोनों में मनचाही सफलता मिलेगी। हालांकि दांपत्य जीवन में आपको सावधानी से व्यवहार करना होगा। माता का सुख, जमीन-जायदाद का लाभ, घरेलू सुख देने तथा बड़े लोगों से मित्रता करवाने आदि मामलों में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
ALSO READ: बुध हुए मीन राशि पर अस्त, जानें 5 राशियों पर क्या होगा असर