Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वृश्चिक राशि में बुध ने चली वक्री चाल, 2 राशियों की जिंदगी में होगा कमाल

हमें फॉलो करें वृश्चिक राशि में बुध ने चली वक्री चाल, 2 राशियों की जिंदगी में होगा कमाल

WD Feature Desk

, गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (17:45 IST)
Budh vakri 2024: मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध 26 नवंबर, 2024 को मंगल की राशि वृश्चिक राशि में सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वक्री हो रहे हैं। बुद्धि, वाणी, लेखन और व्यापार के कारक ग्रह बुध यदि कुंडली में शुभ है तो अच्छा फल देगा और यदि नहीं है तो गोचर का फल मिलेगा जिसमें उपाय के माध्यम से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं। आओ जानते हैं कि यह किन 2 राशियों के लिए सकारात्मक असर वाला रहेगा।ALSO READ: बुध वृश्चिक में वक्री: 3 राशियों के बिगड़ जाएंगे आर्थिक हालात, नुकसान से बचकर रहें
 
1. मकर राशि: आपकी राशि के छठे और नौवें भाव के स्वामी बुध का आपके ग्यारहवें भाव में वक्री गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको कार्यक्षेत्र यानी नौकरी और व्यापार में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होने की संभावना है। आपको धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्य के संबंध में यात्रा भी करना पड़ सकती है और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। व्यापार के दौरान आपकी योजनाएं सफल होगी और इसके परिणामस्वरूप आप ज्यादा लाभ कमाने में सफल होंगे। आर्थिक पक्ष की बात करें तो आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। इसके चलते आप बचत करने में भी सफल होंगे। आपके बैंक-बैलेंस में वृद्धि देखने को मिलेगी। निजी जीवन की बात करें तो संबंधों में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा। आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। सेहत की बात करें तो आप एकदम फिट रहेंगे।
webdunia
Budh grah Mercury
2. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का दसवें भाव में वक्री गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आप अपने पेशेवर जीवन में सफल होंगे। नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि के योग हैं। हालांकि यात्राओं को लेकर थोड़ा संशय है। धार्मिक यात्रा शुभ रहेगी लेकिन अन्य कारणों से की गई यात्रा पर सोच विचार करें। इन यात्राओं के दौरान आपको अच्छे कर्म करने की सलाह दी जाती है। कारोबारी हैं तो अच्छी खासी कमाई करने का मौका मिलेगा। खासकर उन्हें जो शेयर बाजार से जुड़े हुए हैं। पैतृक संपत्ति के माध्यम से भी आपको धनलाभ हो सकता है। आर्थिक जीवन धन की बचत करने में भी आप सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बना रहेगा। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोक्षदा एकादशी की पौराणिक कथा