1. वृषभ राशि: आपकी राशि के दूसरे घर और पंचम भाव के स्वामी बुध का पांचवे भाव में गोचर होगा। इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपका समग्र कल्याण होगा। करियर में सफलता, नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में तगड़ा मुनाफा की प्रबल संभावना है। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अब तक अटके कार्य पूर्ण होने लगेंगे। नए अवसर प्राप्त होंगे। भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ समस्याएं खत्म होगी।
2. मिथुन राशि: आपकी राशि के लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी बुध का चतुर्थ भाव में ही गोचर होगा। करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप भाग्य के कारण मनचाही सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा हैं तो आपका काम पूर्णता के साथ लोगों को समझ आएगा। पदोन्नति और प्रोत्साहन के रूप में उचित प्रशंसा भी प्राप्त होगी। कारोबारी हैं तो उच्च स्तर का मुनाफा कमाना काफी आसान रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ALSO READ: Budh asta 2024: बुध अस्त, इन राशियों के जातकों के लिए आने वाली है मुसीबत, कर लें ये उपाय
3. सिंह राशि : आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार में सुखमय और खुशियों भरा माहौल रहेगा। लंबी यात्रा के योग भी बन रहे हैं। कारोबाररी हैं तो सफल होने और विजय प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर हाथ लगेगा। नौकरी में उन्नति के साथ वेतनवृद्धि होगी।
4. धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए बुध सप्तम और दशम भाव का स्वामी होकर दसवें भाव में गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के परिणाम स्वरूप कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। कड़ी मेहनत के दम पर आप सफल होने से खुश रहेंगे। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। यदि नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो भी आपको दूसरी नौकरी मिलने में कठिनाइयां नहीं आएगी।
ALSO READ: बुध का सिंह राशि में गोचर: 2 राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव