Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्य गोचर 5 राशियों के लिए लाभकारी

हमें फॉलो करें सूर्य गोचर 5 राशियों के लिए लाभकारी
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (11:24 IST)
Surya Gochar zodiac: 15 मार्च 2022 को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गया है। सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से 5 राशियों की किस्मत अब बदल जाएगी। उनके जीवन में अब अगले एक माह तक सभी कुछ उन्हीं के अनुकूल होगा। अटके हुए काम पूर्ण होंगे और मेहनत का फल मिलेगा।
 
सूर्य गोचर 5 राशियों के लिए लाभकारी (zodiac signs astrology):
 
वृषभ (vrshabh): सूर्य आपकी राशि के एकादश अर्थात 11वें भाव में गोचर करेगा जो कि बहुत शुभ है। इस गोचर से अचानक से धन लाभ होगा। प्रॉपर्टी निवेश के लिए यह अच्‍छा समय है। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ होगा। कुछ अच्‍छी डिल करने में सक्षम होंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
 
कर्क (kark): सूर्य आपकी राशि के नौवें भाव में प्रवेश करेगा। सूर्य का यह गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा। आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यवसाय में लाभ होगा और नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।
 
 
वृश्चिक (vrsh‍chik): सूर्य आपकी राशि के पांचवें भाव में प्रवेश करेगा। यह गोचर आपकी राशि के लिए अनुकूल है। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की करेंगे। शिक्षा और करियर में वृद्धि के योग हैं।
 
धनु (dhanu): सूर्य आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर करेगा। इस गोचर से सुख-समृद्धि का विस्तार होगा। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ होगा। नौकरी में यह गोचर औसत रहेगा। हालांकि आय में वृद्धि होने की संभावना है।
 
 
मीन (meen): सूर्य आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर करेगा। इस गोचर से पेशेवर जीवन के दृष्टिकोण से यह अवधि नौकरीपेशा जातक, विशेषकर सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 मार्च को सूर्य के मीन राशि में जाने से 5 राशियों को झेलना पड़ेगा कष्ट