sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्क राशि में सूर्य का गोचर, 5 राशियों को रहना होगा सतर्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें karka sankranti 2025

WD Feature Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (15:24 IST)
Surya ka kark rashi mein parivartan 2025: मेष, वृषभ, कन्या, तुला और वृश्‍चिक को सूर्य के कर्क राशि में गोचर से लाभ मिल सकता है लेकिन 5 ऐसी राशियां हैं जिन्हें सतर्क रहना होगा। वैसे कर्क राशि में बुधादित्य योग बना है। इस बार कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2025 बुधवार को रहेगी। ALSO READ: सूर्य का कर्क राशि में गोचर, 12 राशियों का क्या रहेगा राशिफल
 
1. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी सूर्य का दूसरे भाव में गोचर होने जा रहा है। आपको नेत्र या मुख से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है। लेन देन करते वक्त सावधानी बरतनी होगी। पारिवारिक मामलों में संयम से काम लेना होगा। नौकरी में समय अनुकूल रहेगा। कारोबारी हैं तो सोचसमझर निवेश करें।
 
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली में लग्न के स्वामी सूर्य का बारहवें भाव में गोचर होगा। आपको विदेश संबंधी मामलों में लाभ मिल सकता है। यदि विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं तो पदोन्नति होगी। व्यर्थ की यात्रा न करें। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार का विवाद न करें। सेहत का ध्यान रखें। कारोबारी हैं तो निवेश से लाभ हो सकता है। 
 
3. धनु राशि: आपकी कुंडली के भाग्य भाव के स्वामी सूर्य का आपके आठवें भाव में गोचर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जा सकता है। अतः कार्यक्षे‍त्र में आपको सावधानी से कार्य करना होगा। आपको अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना होगा। सेहत का भी ध्यान रखना होगा। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें। शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में विवाद न करें।ALSO READ: सूर्य का कर्क राशि में गोचर चमकाएगा इन 5 राशियों की किस्मत
 
4. मकर राशि: आपकी कुंडली के अष्टमेश सूर्य का आपके सातवें भाव में गोचर होगा। जीवनसाथी के साध संबंधों को लेकर सतर्क रहें। संयम से काम लें। साझेदारी का कारोबार कर रहे हैं तो सावधानी से कार्य करें। विवाद से बचकर रहें। यदि किसी कारण से कोई विवाद उत्पन्न भी हो, तो उसे तब ही सुलझा लेना समझदारी का काम होगा। नेत्रों का ध्यान रखना होगा। 
 
5. मीन राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव के स्वामी सूर्य का आपके पांचवें भाव में गोचर होगा। इसके फलस्वरूप मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं। आपको मन में भ्रम रह सकता है। निर्णय लेने में दुविधा हो सकती है। हालांकि अच्‍छे से सोच-विचार करके कार्य करेंगे तो सफलता मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से चिंतित रह सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने के पीछे का रहस्य जानें