Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weekly Forecast 2024 : 27 मई से 2 जून 2024, जानें नया साप्ताहिक राशिफल (एक क्लिक पर)

12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

हमें फॉलो करें  rashifal
webdunia

पं. प्रेमकुमार शर्मा

, रविवार, 26 मई 2024 (10:55 IST)
Weekly Horoscope 2024 : वेबदुनिया यहां अपने प्रिय पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहा हैं, मई महीने के नए सप्ताह 27 से 2 जून 2024 का साप्ताहिक भविष्‍यफल। यह सप्ताह क्या लेकर आया है मेष से मीन यानी 26 राशियों के लिए। जानें व्यापार, नौकरी, निवेश, यात्रा, धनलाभ, करियर, शिक्षा, शेयर मार्केट आदि के बारे में कैसा रहेगा जानें संपूर्ण राशिफल एक स्थान पर...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 27 से 2 जून 2024 तक)

मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
इस सप्ताह पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखने की कोशिश करें।
स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से बॉडी पेन में राहत मिलेगी।
अपनी स्पीकिंग स्किल्स से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे।
प्रोफेशनल फ्रंट पर लीडरशिप की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है।
साथ में वक्त बिताने से कपल्स के बीच प्यार बढ़ेगा।
पैरेंट्स अपने बच्चों पर ज्यादा जोर-जबरदस्ती ना करें।
निवेश से पहले प्रॉफिट-लॉस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
स्टूडेंट्स पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें।
कुछ लोग जल्द ही किसी शानदार अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकते हैं।
हाईकिंग या ट्रैकिंग पर जाने से पहले अपनी तैयारी पूरी रखें।
लकी नंबर- 3
लकी कलर- व्हाइट
 
वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
ये सप्ताह उपलब्धियों और मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है।
ऑफिस में अपनी टीम का सुपरविजन बारीकी से करें।
बेहतर ग्रोथ के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाने की कोशिश करें।
घर के काम सभी मेंबर्स के बीच डिवाइड करने से माहौल शांत रहेगा।
पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बन सकता है।
एसिडिटी की परेशानी दूर करने के लिए जंकफूड को अवॉइड करें।
बिना जरूरत के लोन लेने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स पुराने सैंपल पेपर्स सॉल्व करें।
किराये पर रहने वाले लोगों को मकान मालिक से कोई समस्या नहीं होगी।
वैकेशन के दौरान अच्छे और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद जरूर करें।
लकी नंबर- 1 
लकी कलर- मैरून
 
मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस वीक आप अपनी लाइफ में पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे।
अच्छी मेंटरशिप से वर्कप्लेस का वातावरण खुशहाल रहेगा।
फाइनेंशियल स्थिति में सुधार के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें।
परिवार के छोटे सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश करें।
जीवनसाथी को बेस्ट फ्रेंड की तरह ट्रीट करने से रिश्तों में मजबूती आएगी।
स्ट्रीट फूड के अधिक सेवन से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
कोई दोस्त आज आपसे मदद की गुहार लगा सकता है।
एग्जाम की तैयारी के लिए छात्रों को टाइम मैनेजमेंट सीखना होगा।
फ्लैट या अपार्टमेंट में इन्वेस्ट करना अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
छुट्टियों में घूमने जाने के लिए ट्रैवल एजेंट से पैकेज लेना बेस्ट रहेगा।
लकी नंबर- 6
लकी कलर- क्रीम
 
कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
इस हफ्ते आपको कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।
बिजनेस के काम से दूसरे शहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
यात्रा के दौरान विभिन्न कल्चर और संस्कृति देखने का मौका मिलेगा।
सोच-समझकर खर्चा करने से आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
अरेंज मैरिज करने वाले युवाओं की जिंदगी में खुशियों की बहार आएगी।
पैरेंट्स आपको सपोर्ट करेंगे, लेकिन उनकी सलाह लेकर ही कोई फैसला लें।
खाना खाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
नई जगह शिफ्ट होने पर आपको कई बेहतर अवसर मिल सकते हैं।
कॉन्सेप्ट्स क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स ग्रुप स्टडी का प्लान बनाएं।
ट्रैवलिंग के दौरान अपना सामान और बैग हल्का रखने की कोशिश करें।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- पीच
 
सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
इस सप्ताह कोई बड़ी उपलब्धि आपको मिल सकती है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर वर्क लोड को मैनेज करना जरूरी है।
रेगुलर इनकम होने पर एक आरामदायक लाइफस्टाइल एन्जॉय करेंगे।
फिजूल में शक करने से साथी संग रिश्तों में खटास आ सकती है।
अच्छी रिलेशनशिप के लिए प्यार के साथ विश्वास भी जरूरी है।
फैमिली मेंबर्स के साथ खुलकर बात करें और उनकी भावनाओं को समझें।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक उपचार अपनाएं।
प्रॉपर्टी खरीदते समय लोकेशन और एरिया का खास ख्याल रखें।
लगातार मेहनत और लगन से स्टूडेंट्स को कामयाबी मिलेगी।
रिफ्रेश होने के लिए वीकेंड पर किसी ट्रिप पर जा सकते हैं।
लकी नंबर- 7
लकी कलर- लाइट रेड
 
कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
आपके प्रयास इस हफ्ते कामयाबी में बदल सकते हैं।
वर्कप्लेस पर काम पूरा करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
समय के साथ आमदनी बढ़ने से फाइनेंशियली सिक्योर फील करेंगे।
मूड स्विंग्स के दौरान पार्टनर को समझे और उसे सपोर्ट करें।
स्ट्रेस दूर करने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा लें।
परिवार में चल रहा मतभेद दूर करने के लिए बातचीत करना जरूरी है।
अपने वर्कआउट वाली जगह की भी साफ-सफाई करते रहें।
कुछ लोग एक लग्जरी और आरामदायक लाइफस्टाइल एन्जॉय करेंगे।
ट्रिप के लिए किसी मजेदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन का चयन करें।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- सिल्वर
तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
इस पूरे वीक भाग्य आपके पक्ष में रहने वाला है।
वर्कप्लेस पर नए आइडियाज देने से आपकी छवि सुधरेगी।
अच्छी आमदनी के लिए विभिन्न स्रोतों की तलाश जरूरी है।
रिलेशनशिप में कपल्स को शांति और सुकून का अनुभव होगा।
फैमिली मेंबर्स के बीच चल रहे मनमुटाव दूर होंगे।
भाई-बहन मिलकर कुछ मनोरंजक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।
अच्छी हेल्थ के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की कोशिश करें।
हेल्थ सिम्टम्स को नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर से परामर्श लें।
स्टडी रूटीन में बदलाव से स्टूडेंट्स सब्जेक्ट्स को आसानी से समझ पाएंगे।
कुछ दिन किसी रिश्तेदार के घर रहने जा सकते हैं।
लकी नंबर- 18
लकी कलर- मैजेंटा
 
वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
कई नए अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं।
सही वर्क मैनेजमेंट से सभी टास्क समय पर पूरे हो जाएंगे।
मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए फिजूल खर्चों पर लगाम लगानी होगी।
अच्छी रिलेशनशिप के लिए कुछ गलतियों को नजरअंदाज करना सीखें।
अचानक मेहमानों के आने से घर का वातावरण खुशहाल होगा।
बिना डॉक्टर की सलाह लिए अधिक मेडिसीन ना लें।
छात्र अपने रिसर्च प्रोजेक्ट में टेक्नोलॉजी का यूज करें।
घर के निर्माण में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कम बजट में एक बेहतरीन ट्रिप का आनंद वीकेंड पर आप ले सकते हैं।
लकी नंबर- 9
लकी कलर- ब्राउन
 
धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
इस सप्ताह कुछ मजेदार सरप्राइज आपको मिल सकते हैं।
हेल्थ प्रॉब्लम्स में होम्योपैथिक ट्रीटमेंट बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
अच्छे बैंक बैलेंस के कारण फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बनी रहेगी।
कुछ अलग तरीके से पार्टनर को अपनी भावनाएं बताएंगे।
पारिवारिक समारोह में खुलकर सेलिब्रेशन और एन्जॉय करेंगे।
वर्कप्लेस पर अपनी टीम का उत्साहवर्धन करते रहना जरूरी है।
अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए अकेडमिक क्लब जॉइन कर सकते हैं।
कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप्स से स्टूडेंट्स को कुछ नया सीखने को मिलेगा।
अच्छी लाइफस्टाइल के लिए घर के वास्तु का सही होना जरूरी है।
कुछ लोग वैकेशन पर लग्जरी क्रूज ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गोल्डन
 
मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
इस वीक मिलने वाले सरप्राइज से जीवन में खुशियां आएंगी।
ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहकर आप अपने काम पर फोकस करें।
बड़ी ट्रांजेक्शन्स के लिए कैश की बजाय चेक के जरिए पेमेंट करें।
जल्दबाजी में व्यापार संबंधी कोई भी फैसला ना लें।
साथी संग बैठकर कुछ पुरानी बातों को याद कर सकते हैं।
माता-पिता की हेल्थ का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
मेडिटेशन और योग से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।
स्टूडेंट्स अपने पोर्टफोलियो में उपलब्धियों के बारे में जरूर लिखें।
अनजान शख्स से प्रॉपर्टी में डील करते हुए अधिक सावधान रहें।
ट्रैवलिंग के दौरान अपना पासपोर्ट संभालकर रखें।
लकी नंबर- 7
लकी कलर- ऑरेंज
 
कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
इस सप्ताह आप प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
कार्यस्थल पर आप सीनियर्स की नजरों में रह सकते हैं।
अच्छे काम के कारण पहचान के साथ नए अवसर भी मिलेंगे।
अच्छी कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करना फायदेमंद साबित होगा।
पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना यादगार और रोमांचक रहेगा।
डिजिटल डिवाइस से दूरी बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करें।
खराब स्वास्थ्य के लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती ना करें।
स्टूडेंट्स जरूरी टॉपिक्स के नोट्स बनाएं और उनका रिविजन करें।
ऑनर्स को अपने घर के लिए अच्छे किरायेदार मिल सकते हैं।
एडवेंचर ट्रिप के दौरान बंजी जंपिंग करने का ड्रीम पूरा हो सकता है।
लकी नंबर- 6
लकी कलर- बेज
 
मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
इस वीक आप आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े।
इंटरव्यू के दौरान युवा प्रोफेशनल तरीके से बात करें।
इनकम का एक हिस्सा फ्यूचर के लिए सेव करना जरूरी है।
जीवनसाथी संग किसी मजेदार जगह घूमने जा सकते हैं।
मुश्किल समय में परिवार के सदस्यों का सपोर्ट करें।
पुरानी बीमारी को नजरअंदाज करने से समस्या बढ़ सकती है, सतर्क रहें।
छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें और पढ़ाई पर फोकस रखें।
प्रॉपर्टी संबंधित विवाद बैठकर बात करने से सुलझ सकते हैं।
सप्ताह में एक बार किसी गरीब या जरूरतमंद की मदद अवश्य करें।
ट्रिप पर जाने के लिए एडवांस में फ्लाइट बुकिंग कराना फायदेमंद रहेगा।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पिंक

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन क्या खास लाया है आपके लिए, पढ़ें 26 मई का दैनिक राशिफल