Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weekly Horoscope 2024: नए हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल, पढ़ें (26 अगस्त से 1 सितंबर तक)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weekly Horoscope 2024: नए हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल, पढ़ें (26 अगस्त से 1 सितंबर तक)
webdunia

पं. प्रेमकुमार शर्मा

, रविवार, 25 अगस्त 2024 (10:53 IST)
Weekly Forecast 2024: यहां जानें 26 अगस्त से 01 सितंबर 2024 तक का साप्ताहिक भविष्यफल। वेबदुनिया के नए सप्ताह के राशिफल में आप जानेंगे 12 राशियों के लिए नया हफ्ता क्या लेकर आया है, इस हफ्ते किन राशियों का चमकेगा भाग्य, किसे रखना होगा ध्यान। पढ़ें संपूर्ण राशिफल एकसाथ.... 
 
(साप्ताहिक राशिफल : 26 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक)
 
मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
इस हफ्ते जोश और उमंग के साथ सफलता प्राप्त करेंगे।
अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
वर्कप्लेस पर को-वर्कर्स के साथ अच्छे संबंध स्थापित करें।
नई स्किल्स और नॉलेज से प्रोफेशनल फ्रंट पर लाभ होगा।
शादीशुदा कपल्स साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे।
घर पर सेलिब्रेशन के कारण मूड अच्छा रहेगा।
पैसों के लेनदेन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।
छुट्टियों में रोड ट्रिप की बजाय टूरिस्ट डेस्टिनेशन का प्लान बनाए।
नए घर की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी डील मिलेगी।
हायर एजुकेशन के छात्रों को परीक्षा में संतोषजनक परिणाम मिलेगा।
प्रियजनों के साथ समय बिताने से मेंटल स्ट्रेस दूर होगा।
लकी नंबर- 3
लकी कलर- पर्पल

वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
कड़ी मेहनत का अच्छा फल आपको मिलेगा।
फिटनेस लेवल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लें।
पार्टनर के साथ अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करें।
घरेलू मामलों की ओर भी थोड़ा ध्यान देने की कोशिश करें।
वर्कप्लेस पर नए प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की उम्मीद है।
निवेश के मामले में जल्दी रिटर्न की उम्मीद न करें।
विदेश यात्रा के दौरान नई चीजे एक्सपीरियंस करेंगे।
हाल ही में खरीदी गई प्रॉपर्टी अच्छा प्रॉफिट दे सकती है।
स्टूडेंट्स को कुछ नई अप्रोच से सोचने की जरूरत है।
पॉज़िटिव सोच रखने से अपने लक्ष्य के करीब जाएंगे।
लकी नंबर- 6
लकी कलर- ग्रे

मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस सप्ताह आपके कुछ सपने पूरे हो सकते हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट पर एक नई पहचान मिल सकती है।
घर में बच्चों के साथ फन एक्टिविटीज़ ट्राई करेंगे।
रिलेशनशिप में दोबारा मिठास लाने का प्रयास करें।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए बुरी आदतों से दूरी बनाए रखें।
फाइनेंशियल डील करते समय अधिक सावधान रहे।
वीकेंड पर दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं।
प्रॉपर्टी विवाद होने पर किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।
मन लगाकर पढ़ाई करने से छात्रों को बेहतर फल अवश्य मिलेगा।
समाज में लोगों को अनदेखा न करें, सभी से संबंध बनाए रखें।
लकी नंबर- 17
लकी कलर- लाइट ब्लू

कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
एक पॉजिटिव वीक के लिए तैयार रहें।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपकी स्किल्स और हुनर को पहचानेंगे।
घर में परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और उत्साह बना रहेगा।
अतिरिक्त खर्चों के कारण आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं।
अच्छी रिलेशनशिप के लिए पार्टनर के साथ गलतफहमी दूर करें।
काम के स्ट्रेस से हेल्थ पर नेगेटिव इम्पेक्ट पड़ सकता है।
दूर-दराज की यात्रा पर जाने से पहले अपनी तैयारी अच्छे से करें।
बुज़ुर्गों की मौजूदगी में सम्पति मामले पर बातचीत करना मुश्किल होगा।
परीक्षा में उम्मीद के मुताबिक रिज़ल्ट न आने पर निराश न हो।
स्टूडेंट्स अपने हिडन टैलेंट से सभी को इंप्रेस करेंगे।
लकी नंबर- 5
लकी कलर- लाइट ग्रीन

सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
इस हफ्ते कुछ बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
नौकरी में अच्छी पोजिशन पर प्रमोट किया जा सकता है।
अपना पैसा अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करें।
रिलेशनशिप में पार्टनर संग कुछ गलतफहमी हो सकती है।
फैमिली के साथ समय बिताने से अच्छा फील करेंगे।
ब्रेक में टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने का प्लान बना सकते हैं।
जल्द कुछ लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी संभव है।
प्रॉपर्टी डील में उम्मीद से कम प्रॉफिट होगा।
परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र पूरी तैयारी रखें।
स्ट्रेस दूर करने और रिलैक्स होने के लिए मसाज करा सकते हैं।
कुछ लोग सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्त रहेंगे।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पर्पल

ALSO READ: Onam 2024: ओणम कब है और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?

कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
नई आशा और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें।
रेगुलर एक्सरसाइज़ और बैलेंस डाइट से हेल्थ अच्छी रहेगी।
मेहनत और लग्न से काम करने पर ऑफिस में पहचान मिलेगी।
अपनी रिलेशनशिप की बात प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
घर में किसी बात को लेकर मनमुटाव संभव है।
बजट बनाकर चलें और अतिरिक्त खर्चों पर लगाम लगाएं।
किसी इवेंट के कारण ट्रैवल प्लान में बदलाव करना पड़ेगा।
प्रॉपर्टी संबंधित विवाद का समाधान आसानी से हो जाएगा।
निरंतर प्रयासों से छात्र मुश्किल प्रोजेक्ट भी पूरा कर लेंगे।
समाज में लोगों के साथ तालमेल बेहतर होगा।
लकी नंबर- 11
लकी कलर- व्हाइट

तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
इस सप्ताह आपके प्रयासों में सफलता जरूर मिलेगी।
फैमिली के सपोर्ट से कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।
अपने एक्सरसाइज़ रूटीन और डाइट में बैलेंस बनाना होगा।
गलतफहमी के कारण रिश्तों में दरार आ सकती है, सावधान रहे।
जल्दी मुनाफा कमाने वाली स्कीम में सोच-समझकर पैसा लगाए।
वर्कप्लेस पर आपके आइडियाज़ से अच्छे आउटकम मिलेंगे।
हवा-पानी में बदलाव के लिए शॉर्ट वैकेशन पर जा सकते हैं।
रियल एस्टेट में डील करना फायदेमंद साबित होगा।
कोई भी फैसला लेने से हर पहलू के बारे में विचार करें।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- पीच

वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
इस हफ्ते मिलने वाली कामयाबी को एन्जॉय करेंगे।
कई स्रोत से धनलाभ होने पर आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
नए आइडियाज़ के कारण प्रमोशन मिल सकता है।
पार्टनर आपको शादी के लिए प्रपोज़ कर सकता है।
बीमारी में खुद दवाई लेने की बजाय डॉक्टर से परामर्श लें।
अपने बिज़ी शेड्यूल से परिवार के लिए थोड़ा समय निकालें।
कुछ दोस्तों के मना करने के बावजूद यात्रा मजेदार रहेगी।
प्रॉपर्टी डील फाइनल करने से पहले पेपर्स अच्छे से चेक कर लें।
अकेडमिक फ्रंट पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहेगा।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- पिंक

धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
इस वीक जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
करीबी लोगों और प्रियजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।
घर का वातावरण शांत और खुशहाल बना रहेगा।
रिलेशनशिप मजबूत करने के लिए पार्टनर कोई स्टेप लेगा।
फाइनेंशियल जोखिम से बचने के लिए खर्चों पर काबू पाना जरूरी है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर आगे बढ़ने के लिए नई स्किल्स सीखनी होगी।
खराब स्वास्थ्य के कारण मूड थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है।
फिलहाल के लिए यात्रा को पोस्टपोन करना बेहतर रहेगा।
प्रॉपर्टी बेचने वाले लोगों को बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है।
पढ़ाई के प्रति समर्पित स्टूडेंट्स एग्ज़ाम में अच्छा परफॉर्म करेंगे।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गोल्डन

मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
कड़ी मेहनत का अच्छा फल इस सप्ताह आपको मिलेगा।
पार्टनर को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा।
फाइनेंशियल फ्रंट पर सेविंग्स करने में कामयाब होंगे।
किसी उपलब्धि के कारण परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा।
अच्छी सेहत के लिए पूरी नींद लेना आवश्यक है।
अपने फैसलों पर भरोसा रखे, भले ही दूसरों को वो नापसंद हो।
कार्यक्षेत्र में सीनियर्स के साथ किसी तरह की बहस में न पड़े।
यात्रा के दौरान सेफ्टी का खास ध्यान रखें।
प्रॉपर्टी संबंधित कोई अच्छी डील मिलने की संभावना है।
शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएं आ सकती हैं।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- सैफ्रॉन

कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
इस वीक अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र और दृढ़ रहे।
पॉज़िटिव अप्रोच रखने से बड़ी कामयाबी मिलेगी।
परिवार का प्यार देखकर थोड़ा इमोशनल हो सकते हैं।
जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूत होंगे।
आर्थिक स्थिति के अलावा अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दें।
छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या को नज़रअंदाज़ न करें।
वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस के साथ चुनौतियों का सामना करें।
बिना जरूरत के ट्रैवल ना करना ही बेहतर रहेगा।
प्रॉपर्टी डील में परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह काम आएगी।
छात्र अपनी उपलब्धि से सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।
लकी नंबर- 5
लकी कलर- मैजेंटा

मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
इस सप्ताह आपके जीवन में रोमांच और खुशियां आएगी।
कड़ी मेहनत का फल फाइनेंशियल लाभ के रूप में मिलेगा।
मुश्किल समय में साथी आपको इमोशनल सपोर्ट देगा।
सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
घर में बड़े बुजुर्गों के साथ बातचीत से समझदारी बढ़ेगी।
जरूरत से ज्यादा डाइट भी नुकसानदेह हो सकती है।
बिजनेस ट्रिप के दौरान कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा।
रियल एस्टेट में डील करते समय अधिक सावधान रहे।
स्टूडेंट्स को नए स्टडी मैटेरियल से लाभ मिलेगा।
ऐसे अवसरों की तलाश करें, जिससे आपकी छवि में इजाफा हो।
कई बार छोटे बदलाव से ही ज़िन्दगी काफी बेहतर हो जाती है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साप्ताहिक पंचांग 2024: 26 अगस्त से 01 सितंबर, जानें नए हफ्ते के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त (weekly muhurat)