Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्य ग्रहण का किन 2 राशियों पर होगा नकारात्मक प्रभाव?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Solar eclipse September 2025

WD Feature Desk

, बुधवार, 25 जून 2025 (16:23 IST)
Solar eclipse September 202: वर्ष 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 और 22 सितंबर 2025 के दौरान रहेगा। भारतीय ज्योतिष मान्यता के अनुसार खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जो दिनांक 21 सितंबर 2025, दिन रविवार, संवत 2082 की आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को होगा। यह खग्रास सूर्यग्रहण भारतवर्ष में दृश्य नहीं होने से इससे संबंधित समस्त यम, नियम, सूतक, आदि भारतवर्ष में मान्य नहीं होंगे। इस ग्रहण का 4 राशियों पर रहेगा नकारात्मक प्रभाव। सूर्य ग्रहण के दिन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है। उस दिन शुक्ल योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेंगे।ALSO READ: साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण से मची तबाही और अब लगने वाला है दूसरा सूर्य ग्रहण
 
1. सिंह राशि: यह ग्रहण उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र नक्षत्र में लग रहा है जिसकी राशि सिंह है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा अन्यथा आपके कार्यालय और घर में संबंध खराब हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कारोबारी हैं तो निवेश सोच समझकर करें। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें।
 
2. कन्या राशि: यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने वाला है। आपको अपने संबंधों को लेकर सतर्क रहना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने काम पर ही फोकस रखें। अभी नौकरी बदलने का न सोचें। कारोबारी हैं तो लेन-देन से बचकर रहें या सतर्कता से काम लें। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। किसी से उधार न लें और उधार न दें।
 
कहां नजर आएगा सूर्य ग्रहण: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी, समोआ, अटलांटिक महासागर आदि क्षेत्रों में दिखाई देगा। जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है और सूर्य का प्रकाश धरती तक नहीं पहुंचता है तो उस समय सूर्य ग्रहण होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, जानिए कलश स्थापना का मुहूर्त