सितंबर 2024 : यह महीना क्या लाया है 12 राशियों के लिए, जानें Monthly Rashifal
सितंबर महीने में किसके चमकेंगे सितारे
September Monthly Rashifal: सितंबर माह में ग्रहों की चाल कैसी होगी। जानें किन राशियों के लिए यह महीना बेहद शुभ होगा, और किसे रहना होगा अधिक सावधान। जानें सितंबर के मासिक राशिफल को लेकर पंडित सुरेन्द्र बिल्लौरे जी का आकलन क्या कहता है...। पढ़ें मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों का हाल...
मेष:
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला रहेगा। व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी में साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में सामान्य सफलता मिलेगी। किसी पहुंचे संत से संपर्क होगा। जो जीवन के लिए अच्छा रहेगा, माता के स्वास्थ्य में उतार चढाव रहेगा। स्वयं को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ कम होगी। किसी बाहरी व्यक्ति से अधिक संपर्क हानि दे सकता है, सावधानी से काम करें।
दिनांक 8, 17 शुभ है, 10 अशुभ है। शिव आराधना लाभप्रद रहेगी।
वृषभ:
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह संतान सुख वाला रहेगा। व्यापार में उतार चढाव रहेगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता प्राप्त होगी नौकरी में ठीक ठीक रहेगा। जीवन साथी का आर्थिक मानसिक सहयोग प्राप्त होगा।, ससुराल पक्ष से परेशानी आएगी पिता के द्वारा जमे हुए व्यापार में परेशानी आ सकती है। पूर्वजों की जायदाद में चल रही परेशानी दूर होने के योग बन रहे हैं।
दिनांक 5, 23 शुभ है, 4 अशुभ है। गजेंद्र मोक्ष का पाठ लाभप्रद रहेगा।
मिथुन:
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह माह उतार चढाव वाला रहेगा। व्यापार में सफलता असफलता का दौर रहेगा साथ भी नए व्यापार की शुरुआत भी हो सकती है। किसी पुराने मित्र से साझेदारी में कार्य करने का योग बन रहा है। कृषि क्षेत्र में सफलता मिलेगी, परंतु स्वयं करेंगे तब मिलेगी। नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी माता पिता से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
दिनांक 11, 20 शुभ है, 7 अशुभ है। कृष्ण आराधना लाभप्रद रहेगी।
कर्क:
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह माह पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। व्यापार में शनै शनै वृद्धि होगी नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। इस माह किसी भी रिश्तेदार के साथ साझेदारी में व्यापार अच्छा नहीं रहेगा। माता की तीर्थ यात्रा के योग बनते हैं। आपके तीर्थ यात्रा के योग बनते बनते बिगड़ सकते है। भाई से व्यापारिक सहयोग प्राप्त होगा।।
दिनांक 9, 18 शुभ है, 13 अशुभ है। रामरक्षा स्त्रोत लाभप्रद रहेगा।
सिंह:
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह माह संतान के कष्ट वाला हो सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। पिता की तीर्थ यात्रा सफल रहेगी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी किसी व्यक्ति को विशेष महत्व देना परेशानी दे सकता है। कार्य सोचकर धैर्य से करें।
दिनांक 4, 13 शुभ है, 16 अशुभ है। देवी आराधना लाभप्रद रहेगी।
कन्या: कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह माह कोर्ट कचहरी की सफलता वाला रहेगा। व्यापार में परेशानी आएगी कृषि क्षेत्र में सामान्य सफलता मिलेगी। नौकरी में सब अच्छा होता जाएगा। भाई से संबंधों में सुधार होगा। लेकिन रिश्तेदार आपको तकलीफ दे सकते है। माता को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी।
दिनांक 6, 24 शुभ है, 14 अशुभ है। राहु के जाप लाभप्रद रहेगा।
तुला:
तुला राशि वाले जातकों के लिए यह माह जीवनसाथी की उन्नति वाला रहेगा। व्यापार में परेशानी आएगी कृषि में उतार चढाव रहेगा नौकरी में अच्छा रहेगा। पिता जायदाद संबंधी तकलीफ रहेगी। स्वयं को स्वस्थ रखना मुश्किल होगा।। किसी पुराने मित्र या परिवारजन से मुलाकात मानसिक तनाव दूर करेगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।।
दिनांक 12, 30 शुभ है, 27 अशुभ है। शिव शक्ति की आराधना लाभप्रद रहेगी।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह माह स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ वाला रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। परंतु माह अंत में तकलीफ रहेगी कृषि क्षेत्र में लाभ ठीक ठीक रहेगा नौकरी में साथियों से सहयोग प्राप्त होगा।। किसी नए स्थान पर रोजगार के योग है। पिता के जीवन में उथल-पुथल रहेगी। पिता के तीर्थ यात्रा के भी योग है। भाई से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
दिनांक 13, 22 शुभ है, 8 अशुभ है। शिव आराधना व राहु जप लाभप्रद रहेगा।
धनु:
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह माह गृहस्थ जीवन के सुख वाला रहेगा। अविवाहित वर्ग के विवाह योग बनेंगे, व्यापार अच्छा चलेगा नौकरी में अधिकारी वर्ग से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में परेशानी आएगी। किसी रिश्तेदार से सांझा व्यापार का प्रस्ताव आने के योग है, सोचकर कार्य करें। माता पिता को धार्मिक संस्था से सम्मान मिल सकता है।
दिनांक 10, 19 शुभ है, 14 अशुभ है। शक्ति आराधना लाभप्रद रहेगी।
मकर:
मकर राशि वाले जातकों के लिए यह माह भूमि भवन के लाभ वाला रहेगा। व्यापार ठीक ठीक रहेगा नौकरी में साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में सफलता मिलेगी। किसी नए स्थान से व्यापार या नौकरी का प्रस्ताव आने के योग हैं। भाई को आर्थिक सहायता देना होगा, लेकिन स्वयं के स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी।
दिनांक 16, 25 शुभ है, 6 अशुभ है। श्री कृष्ण की आराधना फलदायी रहेगी।
कुंभ:
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक परेशानी वाला रहेगा। व्यापार में सफलता असफलता का दौर रहेगा कृषि क्षेत्र में सफलता मिलेगी। परंतु पर्याप्त मात्रा में नही होगी नौकरी में साथियों से सहयोग प्राप्त होगा।। जीवनसाथी को मानसिक तनाव रहेगा, पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। साथ ही सामाजिक संस्था में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। घर परिवार में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दिनांक 7, 16 शुभ है, 8 अशुभ है। गुरु आराधना लाभप्रद रहेगी।
मीन:
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा। व्यापार में मध्यम सफलता मिलेगी। नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी कृषि क्षेत्र में सामान्य सफलता मिलेगी। धार्मिक संस्था मे पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, तीर्थ यात्रा के भी योग है, जीवनसाथी को रोजगार मिलेगा, संतान को शिक्षा के लिए विदेश के योग बनते है, जो कि सफल वाला रहेगा।
दिनांक 14, 23 शुभ है, 12 अशुभ है। शिव आराधना लाभप्रद रहेगी।