वृश्चिक-आजीविका और भाग्य
वृश्चिक राशि वाला व्यक्ति आजीविका के किस क्षेत्र में अधिक सफलता प्राप्त करेगा, इसका सही-सही ज्ञान तो जन्मपत्र में ग्रहों की स्थिति को देखकर ही किया जा सकता है, पर सामान्यतः वह धन के संबंध में अधिक निश्चिंतता से कार्य करता है। यह खुले दिल से खर्च करने वाला होता है। यही उसकी सफलता का मार्ग है। वह कलात्मक एवं व्यावसायिक दोनों प्रवृत्तियों को ग्रहण कर सकता है। वह कलात्मक रूप से अपना व्यापार बढ़ाता अथवा नौकरी करने पर पूर्ण अनुशासित रहता है। वृश्चिक राशि वाले डॉक्टर, गूढ़ विद्या के शौकीन, वैद्य, क्रय-विक्रय करने वाले, औषधि अथवा इलेक्ट्रिक यंत्र का व्यापार करने वाले, यंत्र कार्य करने वाले, घड़ी साज, रस-पदार्थ तेल आदि से संबंधित कार्य करने वाले या शिक्षक, अच्छे सैनिक, पदाधिकारी, शल्य चिकित्सक, दंत विशेषज्ञ होते हैं। इनके अतिरिक्त वह विमान वैज्ञानिक, ऋणदाता कंपनी के कार्यकर्ता, जमानती बीमा एजेंट, एक्स-रे विशेषज्ञ आदि भी हो सकते हैं। ये लोग अपनी कला या कार्य में कुशल होते हैं। गांव या शहर के मध्य में या पूर्व उत्तर दिशा में रहना चाहिए अथवा उक्त दिशा में मकान का मुख्य द्वार रहे तो भाग्य में वृद्धि होगी। समुद्र, नदी, जलाशय के पास रहना श्रेष्ठ है। जो शहर ग्राम इनके पास होंगे, वहां रहना भाग्योदय कारक रहेगा। जिस मकान में कुआं हो, उसमें निवास करना भी श्रेष्ठ फलकारक रहेगा।