Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Auto Expo में Hyundai पेश करेगी CRETA और TUCSON के नए मॉडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Auto Expo में Hyundai पेश करेगी CRETA और TUCSON के नए मॉडल
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (16:06 IST)
नई दिल्ली। Hyundai मोटर इंडिया की योजना आगामी Auto Expo में पूरी तरह से नई CRETA और TUCSON का अद्यतन संस्करण प्रदर्शित करने की है। कंपनी Auto Expo के दौरान कई उत्पादों की श्रृंखला और भविष्य की प्रौद्योगिकी को दिखाएगी।

Hyundai मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने बयान में कहा कि 2020 TUCSON का अनावरण 5 फरवरी को किया जाएगा। वहीं नई पीढ़ी की CRETA एक दिन बाद 6 फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि Expo के दौरान कंपनी 13 कारें और भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेगी।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा, Hyundai उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में प्रौद्योगिकी की ताकत दिखाएगी। इसके अलावा वह आगामी एसयूवी का भी अनावरण करेगी।

2 साल में एक बार आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 5 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। कंपनी की योजना है Auto Expo के दौरान कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 5-0 से सीरीज पर कब्जा