Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Triumph ने भारतीय मार्केट में उतारी Street Scrambler, कीमत 9.35 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Triumph ने भारतीय मार्केट में उतारी Street Scrambler, कीमत 9.35 लाख रुपए
, बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (18:39 IST)
ट्रैंफ मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में 9.35 लाख रुपए कीमत वाली नई बाइक स्ट्रीट स्क्रैंबलर लॉन्च की। कंपनी के मुताबिक कि नया 2021 स्ट्रीट स्क्रैंबलर 900 सीसी हाई-टॉर्क बोनविले ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस है, जिसे अब नवीनतम यूरो 5 नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है।

इसका लिक्विड-कूल्ड पावरप्लांट 65 पीएस पीक पावर, विशिष्ट स्क्रैंबलर चरित्र को बरकरार रखता है। यह इंजन कम से कम 3250 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
webdunia

इस बाइक को एल्यूमीनियम नंबर बोर्ड के साथ नया साइड पैनल, नई हील गार्ड, नया ब्रश एल्यूमीनियम हेडलाइट ब्रैकेट, नए थ्रॉटल बॉडी फ़िनिशर और तीन राइडिंग मोड जैसे रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ उतारा गया है।

इसमें स्विचेबल एबीएस एवं स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्राल, टॉर्क-असिस्ट क्लच, विशिष्ट एलईडी रियर लाइट, यूएसबी चार्जर और इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है। इसकी दिल्ली में एक्शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाराबंकी में केंद्र सरकार पर गरजे राकेश टिकैत, बोले- मोदी PM रहे तो देश बिक जाएगा...