Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kia Seltos के नए वैरिएंट ने किया धमाका, बुकिंग में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kia Seltos facelift unveiled in India
, बुधवार, 16 अगस्त 2023 (17:05 IST)
Kia Seltos  new record : किआ (Kia) के प्रमुख एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) के हाल ही में पेश नए वैरिएंट की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी।

इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख से 19.99 लाख रुपए है। किआ इंडिया ने बयान में कहा कि लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग महंगे मॉडल (एचटीएक्स और उससे ऊपर) के लिए है।
webdunia
Kia Seltos facelift unveiled in India
कंपनी ने कहा कि भारत में 2019 में आने के बाद से कुल मिलाकर लगभग पांच लाख सेल्टोस की बिक्री हो चुकी है। किआ को भारत में स्थापित करने का श्रेय सेल्टोस को ही जाता है।
 
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ताए-जिन पार्क ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस आने वाले समय में सफलता की नई कहानी लिखेगी और इस खंड में बड़ा विस्तार करेगी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लप्‍पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का बोलने वाली पड़ोसन फंसी कानूनी दाव में, वकील ने भेजा नोटिस