नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी निसान मोटर ने छोटी कार बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को डैटसन रेडी गो पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 38 हजार 900 रुपए से 3 लाख 34 हजार 399 रुपए तक है।
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की छोटी कार ऑल्टो 800, हुंडई मोटर इंडिया की ईऑन, रैनो की क्विड और टाटा मोटर्स की नैनो से डैटसन रेडी गो को मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कंपनी ने शहरी युवाओं को लक्षित कर इसे स्टाइलिस डिजाइन और जिप्पी लुक दिया है। इसके पांच मॉडल पेश किए गए हैं।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने इसे पेश करते हुए कहा कि डैटसन रेडी गो के रूप में कंपनी ने अनूठी अर्बन क्रॉस पेश की है जिसे जापान में स्टाइल दिया गया जबकि उसे भारत में विकसित और निर्मित किया गया है। इसमें 0.8 लीटर का तीन सिलेंडर आई सैट इंजन है जो मात्र 15 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम है।
यह 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस कार की अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने कहा कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस इस वर्ग की दूसरी कारों की तुलना में सबसे अधिक (185 एमएम) है। इसमें सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए डैटसन प्रो सेफ 7 को अपनाया गया है। साथ ही चालक सीट के लिए एयरबैग भी दिया गया है।
इस कार के पांच मॉडलों की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार है। डी मॉडल की कीमत दो लाख 38 हजार 900 रुपए, ए मॉडल की दो लाख 82 हजार 649 रुपए, टी मॉडल की तीन लाख नौ हजार 149 रुपये, टी (ओ) की तीन लाख 19 हजार 399 रुपए और एस की कीमत 3 लाख 34 हजार 399 रुपए है। (वार्ता)