Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

13 साल फिर नजर आएगा चेतक, Bajaj आज लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak Chic

हमें फॉलो करें 13 साल फिर नजर आएगा चेतक, Bajaj आज लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak Chic
, बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (11:44 IST)
सड़कों एक बार फिर पुराना दौर लौटता नजर आने वाला है। Bajaj Auto अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak Chic को आज लांच कर सकता है।
 
1972 में पहली बार लॉन्च हुए चेतक स्कूटर को बजाज ऑटो ने 2006 में बंद कर दिया था। बजाज चेतक को जब बाजार में लॉन्च किया गया था तो इसे ‘हमारा बजाज’ स्लोगन दिया था।

महाराणा प्रताप के घोड़े ‘चेतक’ के नाम पर इस स्कूटर का नाम चेतक गया था। चेतक में 145 सीसी 2-स्ट्रोक इंजन था। यह 7.5 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता था। स्कूटर को लेकर आम भारतीय में बड़ा क्रेज था।
 
दिल्ली में होने इवेंट में बजाज ऑटो अपने Urbanite brand को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस मौके पर इलेक्ट्रिक फ्यूचर पर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है।
 
Bajaj Chetak Chic electric को कई बार टेस्टिक के दौरान देखा गया है। इले​क्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज Chetak Chic का मुकाबला Ather 450 और Okinawa Praise से होगा।
 
अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Ather 450 से कम रहेगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 80000 रुपए रह सकती है।
 
आने वाली नई चेतक चिक रेट्रो डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक में है। यानी बजाज के ई-स्कूटर की स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर्स जैसी होगी, यानी यह रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा।
 
Bajaj Chetak Chic electric स्कूटर में बेहतर सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिलेगा। इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा। इसमें बैटरी रेंज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी भी मिलेगी।
 
स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए यह इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा। इसके अतिरिक्त फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प व टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक, स्टेप्ड सीट्स भी स्कूटर में मिलने की संभावना है।
 
Chetak Chic स्कूटर में फ्रंट और रीयर दोनों में डिस्क ब्रेक हो सकता है। स्कूटर के फ्रंट एंड पर एलईडी लैम्प हैं। हालांकि इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) या एंटी लॉक ब्रेकिंग सिंस्टम (ABS) होगा या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बजाज  अर्बनाइट ब्रांड के जरिए ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री करेगी। (Symbolic photo : Photo courtesy social media)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर आज आखिरी बहस