Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bajaj Pulsar 125 Neon : धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई अब तक की सबसे सस्ती Pulsar

हमें फॉलो करें Bajaj Pulsar 125 Neon : धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई अब तक की सबसे सस्ती Pulsar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 अगस्त 2019 (17:20 IST)
Bajaj Auto ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar का नया मॉडल लांच किया है। बजाज ने अपनी धमाकेदार बाइक Pulsar 125 Neon को लांच किया है। कीमत और फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के दो वेरिएंट ड्रम बेक और डिस्क ब्रेक बाजार में उतारे गए हैं। Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 64000 (दिल्ली एक्स शोरूम) और डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 66,618 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है। पल्सर 125 नियॉन कंपनी की पल्सर लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है।
 
भारतीय बाजार में लॉन्च की गई पल्सर 125 नियॉन कोलंबिया में बिकने वाली Pulsar NS 125 बाइक नहीं है। पल्सर एनएस 125 की कीमत ज्यादा है और उसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है।
 
कंपनी का कहना है कि नई Pulsar 125 Neon ऐसे सफर करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ स्पोर्टी मोटरसाइकल खरीदना चाहते हैं।
webdunia
क्या हैं फीचर्स : यह नई बाइक का लुक पल्सर 150 नियॉन की तरह है। इसमें कलर को-ऑर्डिनेटेड पल्सर लोगो, ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी लोगो और ब्लैक अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की छोटी लाइन दी गई हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं, जो इसकी राइडिंग पोजिशन स्पोर्टी बनाते हैं। 
 
दमदार इंजन : नई पल्सर में 125cc, DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक यह इंजन हाई-स्पीड पर भी स्मूथ चलता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। राइडर किसी भी गियर में क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। पल्सर 125 नियॉन का वजन 140 किलोग्राम है। यह सबसे सस्ती पल्सर तीन रंगों- नियॉन ब्लू (मैट ब्लैक बॉडी पर), सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में खरीदी जा सकती है।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरियंट में फ्रंट में 170 mm ड्रम ब्रेक और रियर 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स में 353 अंक की तेजी, निफ्टी ने फिर हासिल किया 11,000 अंक का स्तर