Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BMW ने उतारी सस्ती कार, कीमत महज 38 लाख

Advertiesment
हमें फॉलो करें BMW ने उतारी सस्ती कार, कीमत महज 38 लाख
, गुरुवार, 3 मई 2018 (18:37 IST)
बीएमडब्ल्यू ने सेकंड जनरेशन की बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन को भारत में लांच कर दिया है। इसे बीएमडब्ल्यू ने दिल्ली में हुए 2018 ऑटो एक्सपो में जनता के सामने प्रदर्शित किया था। नई जनरेशन कंट्रीमैन की डिजाइन में बीएमडब्ल्यू ने खासा ध्यान रखा है।
 
webdunia
बीएमडब्ल्यू ने सुविधाओं के साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का भी खासा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसे चेन्नई के अपने प्लांट पर एसेंबल किया है। इससे इसकी लागत में कमी आई है। कीमत 37.90 लाख रुपए है। नई बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन सिर्फ 7.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी। 
webdunia
नई बीएमडब्ल्यू कंट्रीमैन में 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 192 bhp पावर जेनरेट करता है। ये सारा पावर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे पहियों में रफ्तार देता है। क्लबमैन की सबसे बड़ी खूबी है कि ये जरूर हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी है लेकिन स्पेस और कंफर्ट के मामले में सेडान कारों को टक्कर देती है। और सामान रखने के लिए मिनी क्लबमैन में 360 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बस में लगी आग, 12 की मौत की आशंका