Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BMW ने शुरू की नई M340i xDrive की बुकिंग, सिर्फ 1 लाख रुपए में...

Advertiesment
हमें फॉलो करें BMW ने शुरू की नई M340i xDrive की बुकिंग, सिर्फ 1 लाख रुपए में...
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (16:11 IST)
गुरुग्राम। लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की शुक्रवार से बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी। यह जबरदस्त कार केवल सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी और केवल 1 लाख रुपए में इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
 
कंपनी ने यहां कहा कि इस कार के पहले 40 ग्राहक देश में एक प्रतिष्ठित रेसिंग ट्रैक पर विशेष रूप से क्यूरेटेड ड्राइवर प्रशिक्षण का आनंद भी ले सकेंगे। इस प्रशिक्षण में खरीदारों के पास बीएमडब्ल्यू के प्रमाणित प्रशिक्षकों से ड्राइविंग के उच्च गुण सीखने का भी मौका होगा। ग्राहक इस रेस ट्रैक पर अपनी बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव का सबसे अधिक लाभ उठा सकते हैं।
 
कंपनी ने कहा कि यह कार ऑल व्हील ड्राइव होगी और इसका एम स्पोर्ट फीचर जबरदस्त ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। कार के स्पोर्ट्स लुक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ग्राहक अपने अनुसार कार में परिवर्तन भी करा सकते हैं जिसके लिए कंपनी ने 3 आकर्षक पैकेज भी लॉन्च किये है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों का निलंबन रद्द : स्पीकर