Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tata Motors ने पेश किया Tiago का नया संस्करण, कीमत 6 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tata Motors ने पेश किया Tiago का नया संस्करण, कीमत 6 लाख रुपए
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (13:34 IST)
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने एंट्री लेवल हैचबैक टिआगो का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया संस्करण एक्सटीए में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने कहा, टिआगो को सभी क्षेत्रों में बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वाहनों का खंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। टिआगो की बिक्री से भी यह पता चलता है।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि यह नया संस्करण न केवल हमें मिड-हैच सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा में बढ़त देगा, बल्कि ग्राहकों को हर कीमत पर चुनने के लिए सुलभ विकल्प उपलब्ध कराएगा। अब तक, कंपनी ने घरेलू बाजार में हैचबैक की 3.25 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में एक दिन में मिले 9855 नए मरीज, इन 10 राज्यों CoronaVirus अब भी मचा रहा है कोहराम