Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hero MotoCorp ने BS6 इंजन के साथ लांच की सबसे सस्ती बाइक

हमें फॉलो करें Hero MotoCorp ने BS6 इंजन के साथ लांच की सबसे सस्ती बाइक
, मंगलवार, 2 जून 2020 (16:56 IST)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की HF Deluxe की अपने सैगमेंट में खासी लोकप्रियता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने सस्ती सस्ती एंट्री लेवल बाइक लॉन्च की है। हालांकि BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के बाद बाइक्स की कीमतों में इजाफा हुआ है।

100cc और 110cc सेगमेंट की अधिकतर बाइक की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। इसे देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) के 2 सस्ते वैरिएंट लॉन्च किए हैं। खबरों के अनुसार कंपनी ने Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 46,800 रुपए रखी है।

कंपनी ने बीएस6 हीरो एचएफ डीलक्स को पहले तीन वैरिएंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इन मॉडल्ड की कीमत 56,675 रुपए से 58,000 रुपए के बीच तय की थी। कंपनी ने इस बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये दोनों वैरिएंट किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक वील और किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील के साथ लांच किए गए हैं।

दोनों वैरिएंट का दाम क्रमश: 46,800 और 47,800 रुपए रखी गई है।  अब HF Deluxe के पांच वैरिएंट 50 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकल में और कोई अन्य बड़ा बदलाव नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक बाइक का माइलेज 73 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

इन दोनों वैरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट नहीं मिलेगा। बाइक में 97.2cc इंजन लगा हुआ है, जो 7.94hp का पावर देता है। इसके अलावा 8.05Nm टॉर्क उत्पन्न होता है।

बाइक का इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। कं कंपनी ने इस बाइक में 9.6-लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। इस सैगमेंट में हीरो की इस बाइक से Bajaj CT100 को कड़ा मुकाबला मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगापुर में Corona संक्रमण के 544 नए मामले, Lockdown में ढील शुरू