Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑफरों की बरसात, मारुति की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हमें फॉलो करें ऑफरों की बरसात, मारुति की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
, बुधवार, 14 जून 2017 (18:48 IST)
नई दिल्ली। जीएसटी के लागू होने से पहले कंपनियां स्टॉक क्लियर करने में लगी हुई हैं। खरीदारों को रिझाने के लिए एक से एक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कई कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है। 
 
वैगनआर पर बड़ी बचत : मध्यमवर्गीय वर्ग की सबसे पंसदीदा कार वैगनआर है और इस कार पर आप पूरे 57 हजार रुपए तक बचा सकते। जबकि 3 हजार रुपए तक की अतिरिक्त विशेष छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मरचारियों के लिए है। वैगनआर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.80 लाख से लेकर 5.36 लाख रुपए के बीच है। इन सबके अलावा कंपनी स्विफ्ट पर 38 हजार रुपए, ईको पर 33 हजार रुपए, Ertiga पर 23 हजार रुपए और ओमनी पर 28 हजार रुपए का डिस्काउंट है जबकि इतना 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के रूप में भी दिया जा रहा है।
अगले पन्ने पर, ऑल्टो पर इतना फायदा... 
 
webdunia
ऑल्टो पर 43 हजार रुपए तक का फायदा : मारुति सुजुकी अपनी छोटी कार ऑल्टो 800 पर 43 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। ऑल्टो 800 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.80 लाख रुपएसे लेकर 3.35 लाख रुपए के बीच है जबकि ऑल्टो K10 की खरीद पर आप पूरे 40 हजार रुपए तक बचा सकते हैं। ऑल्टो K10 की कीमत 3.30 लाख से लेकर 4.16 लाख रुपए के बीच है। इतना ही नहीं 3 हजार रुपए तक की अतिरिक्त विशेष छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए है।
अगले पन्ने पर, सेलेरियो पर भी मिल रहा है डिस्काउंट...
webdunia
सेलेरियो पर इतना डिस्काउंट : मारुति अपनी फैमिली कार सलेरियो पर अच्छा ऑफर लेकर आई है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको 52 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा। सलेरियो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.04 लाख रुपए से लेकर 5.25 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा 3 हजार रुपए तक की अतिरिक्त विशेष छूट कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए है।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'कतर संकट' पर सउदी अरब के शाह ने पूछा नवाज शरीफ से यह सवाल...