Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

National Highways: 'नो टोल प्लाजा, नो FASTag, नितिन गडकरी ने बताया कैसे कटेगा पैसा

हमें फॉलो करें National Highways: 'नो टोल प्लाजा, नो FASTag, नितिन गडकरी ने बताया कैसे कटेगा पैसा
, बुधवार, 24 अगस्त 2022 (21:52 IST)
नई दिल्ली। फास्टटैग (FASTag) का उपयोग करने वालों के लिए खुशखबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया है कि अब टोल टैक्स (toll tax) का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कटेगी।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि '2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट (Number Plates) के साथ आएंगी। इसलिए बीते 4 साल में जो वाहन आए हैं उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब टोल प्लाजा (Toll plaza) को हटाने और कैमरे लगाने की योजना है, जो इन नंबर प्लेट को पढ़ेंगे और सीधे बैंक खाते से टोल काट लिया जाएगा। हम इस योजना का पायलट भी कर रहे हैं। 
webdunia
बताई एक परेशानी : गडकरी ने कहा क हालांकि एक परेशानी है कि कानून के तहत टोल प्लाजा को छोड़ देने वाले और टोल भुगतान न करने वाले वाहन मालिक को सजा देने का कोई प्रावधान (Provision) नहीं है। हमें उस प्रावधान को कानून (Law) के दायरे में लाने की आवश्यकता है। 
 
हम उन कारों के लिए एक प्रावधान ला सकते हैं जिनमें ये नंबर प्लेट नहीं हैं, उन्हें एक तय वक्त के भीतर नंबर प्लेट लगाने के लिए कहा जाएगा। हमें इसके लिए एक विधेयक (Bill) लाना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Congress President News : क्या राहुल गांधी फिर बनेंगे कांग्रेस प्रमुख? अशोक गहलोत ने कही यह बात