टोल गेट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। किसी रोड से गुजरते समय टोल गेट आने पर वाहन चालकों को टैक्स भरना पड़ता है। टोल गेट कर्मी वाहन के भार के आधार पर चालक से टैक्स वसूलते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ना कोई टोल गेट है और ना ही कर्मचारी। फिर भी वाहन टैक्स चुकाकर ही आगे बढ़ता है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच से गुजरने वाली एक सड़क पर जा रहे ट्रक के रास्ते में अचानक एक हाथी और उसका बच्चा आ जाता है। ये दोनों ट्रक का रास्ता रोककर खड़े हो जाते हैं।
इसके बाद ट्रक के ऊपर कैरियर में बैठा हुआ व्यक्ति ट्रक पर लदे हुए गन्नों में से कुछ उठाकर रोड की दूसरी ओर फेंक देता है। दोनों हाथी झट से गन्नों को उठाने के लिए जाते हैं और ट्रक को रास्ता दे देते हैं।
हाथी और उसके बच्चे दोनों को चाव से गन्नों को खाते देखा जा सकता है। प्रवीण ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 'इस टैक्स को आप क्या कहेंगे?'