Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hero Electric ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा

हमें फॉलो करें Hero Electric ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा
, मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (18:49 IST)
मुंबई। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के मद्देनजर आसान वित्त पोषण मुहैया कराने के लिए व्हील्स ईएमआई के साथ गठजोड़ किया है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहन वित्त पोषण के अलावा इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर, लचीले कार्यकाल के विकल्प और कम ईएमआई जैसे लाभ भी मुहैया करा रही है। हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि इस पहल के जरिए ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेज के साथ तेजी से ऋण मिल सकेगा। व्हील्स ईएमआई की 13 राज्यों के 100 से अधिक शहरों में उपस्थिति है।
 
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा ‍कि पिछले कुछ हफ्तों में इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए जागरूकता और मांग बढ़ी है। अधिक से अधिक ग्राहक आज पूछताछ कर रहे हैं और अपने अगले वाहन के रूप में इलेक्ट्रिक दोपहिया को अपनाना चाह रहे हैं। विशेष रूप से ग्रामीण भारत से आसान वित्त पोषण की मांग आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबरी, पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में 20 फीसदी की गति से बढ़ी GDP