Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की BS-6 Super Splendor, सभी BS-4 गाड़ियों का उत्पादन बंद

हमें फॉलो करें हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की BS-6 Super Splendor, सभी BS-4 गाड़ियों का उत्पादन बंद
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (19:26 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को अपनी ‘सुपर स्प्लेंडर’ मोटरसाइकिल का BS-6 संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने अपने सभी BS-4 वाहनों का उत्पादन बंद कर दिया है।
 
कंपनी ने कहा कि बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुकूल सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी का इंजन है जो 10.73 अश्वशक्ति की क्षमता पैदा करता है। कंपनी ने हाल ही में बीएस-6 मानक वाली एक्स्ट्रीम 160आर, पैगसन प्रो बीएस-6 और ग्लैमर को पेश किया था।
 
BS-6 Super Splendor को साधारण ब्रेक और डिस्क ब्रेक में उतारा गया है। कीमत क्रमश: 67,300 रुपए और 70,800 रुपए है। इसके अलावा इनमें सेल्फ स्टार्ट और अलॉय पहिये भी हैं।
 
कंपनी के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ला मैसन ने कहा, 'सुपर स्प्लेंडर देश में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनी हुई है और हमें उम्मीद है कि बीएस-6 मानक वाली सुपर स्प्लेंडर के साथ भी यह रुख और मजबूत होगा।'
 
मैसन ने कहा कि इस पेशकश के साथ ही हमारा लगभग पूरा पोर्टफोलियो नए उत्सर्जन मानक पर स्थानांतरित हो गया है। कंपनी पहले ही सारे बीएस-4 उत्पादों का विनिर्माण रोक चुकी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Violence Live updates : ताहिर हुसैन का घर सील, अब SIT करेगी दिल्ली हिंसा की जांच