Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Royal Enfield को टक्कर देने के आई Honda H'Ness CB350, जानिए सुपर बाइक की कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें Royal Enfield को टक्कर देने के आई Honda H'Ness CB350, जानिए सुपर बाइक की कीमत और फीचर्स
, बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (18:39 IST)
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 350 सीसी इंजन श्रेणी के मोटरसाइकल  बाजार में बुधवार को उतरने की घोषणा की। कंपनी ने दुनिया के सामने अपनी ‘हाईनेस सीबी350’ को लांच कर दिया।
 
‘हाईनेस सीबी350’ (H'Ness CB350) बीएस-6 मानकों के अनुरूप है। कंपनी इसकी बिक्री अपने ‘बिग विंग’ नेटवर्क के जरिए करेगी। इसके दो मॉडल डीलक्स और डीलक्स प्रो पेश किए गए हैं। 
 
इस मोटरसाइकल की शोरूम कीमत 1.9 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है। ‘हाईनेस सीबी350’ की का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के साथ होगा। 350 सीसी इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकल बाजार में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। रॉयल एनफील्ड के अलावा इस श्रेणी में जावा मोटरसाइकिल अन्य प्रमुख कंपनी है।
Honda H’Ness CB 350 में 348.36 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
 
Honda H’Ness CB 350 की डिजाइन 1960-70 के दशक में आने वाली मोटरसाइकल्स जैसी है। इसमें सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक दो वेरियंट- DLX और DLX Pro में उपलब्ध है। DLX Pro वेरियंट में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी।
 
बाइक के दोनों वेरियंट में LED लाइटिंग दी गई है। होंडा की यह नई मोटरसाइकल ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
 
कंपनी ने ‘बिग विंग’ स्टोर पर हाईनेस सीबी350 की बुकिंग शुरू कर दी है। ‘हाईनेस सीबी350’ का 90 प्रतिशत से अधिक विनिर्माण घरेलू स्तर पर किया गया है। इसे कंपनी के हरियाणा के मानेसर स्थित संयंत्र में तैयार किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: अपनों ने नहीं किया याद तो कबूतर मिलने पहुंचा अस्पताल? जानिए इस तस्वीर का पूरा सच