Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होंडा ने पेश की हाईब्रिड एकोर्ड, कीमत 37 लाख रुपए

हमें फॉलो करें होंडा ने पेश की हाईब्रिड एकोर्ड, कीमत 37 लाख रुपए
, मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (19:39 IST)
नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने बैटरी और पेट्रोल से चलने वाली नई होंडा हाईब्रिड एकार्ड कार भारतीय बाजार में पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 37 लाख रुपए है। 
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योईचिरो यूएनो ने यहां इस कार को पेश करते हुए कहा कि सुपर हाईब्रिड आईएमएमडी प्रौद्योगिकी आधारित 2.0 लीटर आईवीटेक अटिकसन साइकल इंजन वाली यह कार 23.1 किलोमीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है। 
इसमें दो शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर है जिसके लिए 1.3 किलोवॉट के लिथियम आयन बैटरी हैं। इसको सिर्फ इलेक्ट्रिक पर ड्राइव किया जा सकता है या इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन दोनों पर एक ड्राइव करने के साथ ही सिर्फ पेट्रोल पर ही चलायी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें स्पोर्ट ड्राइव मोड भी है।
 
उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। छ: एयरबैग से लैस इस कार में 7.7 इंच का आईएमआईडी स्क्रीन है जो न सिर्फ मनोरंजन के लिए बल्कि कार और यात्री की सुरक्षा के लिए भी उपयोगी है।
 
यूएनो ने कहा कि आतंरिक साज-सज्जा के साथ ही बाहरी साज-सज्जा का ख्याल भी रखा गया है। कंपनी इस कार पर तीन वर्ष का अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देने के साथ ही रोड साइड एसिसटेंस भी दे रही है और हाईब्रिड बैटरी पर पांच वर्ष तक अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और बहरीन लड़ेंगे आतंकवाद के खिलाफ