मनामा। भारत और बहरीन ने मंगलवार को आतंकवाद की निंदा की और इसे सभी देशों के लिए संकट करार दिया तथा कहा कि किसी एक देश के आतंकवादी को दूसरे देश द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महिमामंडित नहीं किया जा सकता। स्पष्टत: यह बात पाकिस्तान द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पाकिस्तान द्वारा तारीफ किए जाने के संदर्भ में कही गई।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा बहरीन के गृहमंत्री राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा के बीच यहां हुई बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों देश हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ अपने कड़े रुख पर सहमत हुए। इसमें कहा गया कि आतंकवाद सभी देशों तथा समुदायों के लिए एक संकट है। राशिद ने कहा कि बहरीन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और पारस्परिक तक्षा क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में भारत के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित है।
बयान में कहा गया, भारत और बहरीन आतंकवाद को किसी नस्ल, धर्म या संस्कृति से जोड़े जाने के खिलाफ हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि किसी एक देश के आतंकवादी को किसी दूसरे देश द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महिमामंडित नहीं किया जा सकता। (भाषा)