Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हुंडई को नई आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (17:29 IST)
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी नई प्रीमियम हैचबैंक आई20 के लिए पेश किए जाने के 40 दिन के भीतर ही करीब 30,000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह अब तक इस मॉडल की 10,000 इकाइयां वितरित भी कर चुकी हैं।
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हमें आई-20 के इस नए संस्करण के लिए ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आधुनिक तकनीक और भविष्य को ध्यान में रखते तैयार इसकी डिजाइन ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा गई है। हुंडई ने 5 नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपए से 11.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बातचीत की अगली तारीख के लिए किसानों के संपर्क में सरकार-तोमर