Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में धूम मचा देगी जावा की ये नई गाड़ियां, जानिए क्या है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jawa next gen bikes
मुंबई , शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (10:48 IST)
मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी क्लासिक लीजेंड्स ने गुरुवार को एक बार ऐतिहासिक मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने बाजार में जावा के तीन नए मॉडल जावा, जावा42 और जावा पैरक पेश किए। इनकी कीमतें 1.55 लाख रुपए से 1.89 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
 
इस वाहन में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जिसमें सिंगल सिलिंडर और डबल क्रेडल चेसिस जैसी विशिष्टताएं हैं।
 
कंपनी ने जावा, जावा42 की ऑनलाइन बुकिंग भी 15 नवंबर से शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं के लिए ये वाहन सात दिसंबर से उपलब्ध होने लगेंगे। जावा पैरक की बुकिंग भी जल्दी ही शुरू होगी। 
 
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, हमने अपने दोपहिया कारोबार के अनुकूल उत्पाद पाया है। यह ब्रांड जावा महिंद्रा के मूल्यों के अनुकूल है।
 
इस मौके पर रुस्तमजी समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी और फाई कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक अनुपम थरेजा भी उपस्थित रहे। ये दोनों कंपनियां भी क्लासिक लीजेंड्स में हिस्सेदार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में गुमशुदा 'विकास' की खोज में कमलनाथ