Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KTM ने लांच की धमाकेदार बाइक RC 125 ABS,कीमत 1.47 लाख

Advertiesment
हमें फॉलो करें KTM ने लांच की धमाकेदार बाइक  RC 125 ABS,कीमत 1.47 लाख
, बुधवार, 19 जून 2019 (18:12 IST)
योरप की मोटरसाइकल कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकल आरसी 125 एबीएस लांच की। इस बाइक दिल्ली में शुरुआती कीमत 147213 रुपए है।
 
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि नई मोटरसाइकल में सिंगल सिलेंडर 4 वॉल्व डीओएचसी लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन 124.7 सीसी का इंजन है।
 
नई आरसी 125 बाइकिंग के शौकीनों को सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकलिंग की दुनिया में शामिल होने का मौका देती है। केटीएम की मोटो जीपी मोटरसाइकिल आरसी 16 से प्रेरित यह एक फुली फायरड बाइक है, जो रेस ट्रैक और सड़कों दोनों पर आसानी से चलने में सक्षम है।
 
उसने कहा कि आरसी 125 भी एक रेडी टू रेस बाइक है। इसमें KTM का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, डब्ल्यूपी का उपसाइड डाउन सस्पेंशन और एक ट्रिपल क्लैंप वाला हैंडलबार है।
 
इस मोटरसाइकल की कंपनी के देशभर में स्थित 470 शोरूम में बुकिंग शुरू हो गई और इसकी डिलीवरी इस महीने में अंत में शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 66 अंक चढ़ा, निफ्टी रहा सपाट