Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सिर्फ 2 मिनट में भारत में मोटरसाइकल पर आयात शुल्क 50% कम करवाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सिर्फ 2 मिनट में भारत में मोटरसाइकल पर आयात शुल्क 50% कम करवाया
, शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (15:40 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकल पर आयात शुल्क को आधा करके उन्होंने भारत के साथ एक उचित समझौता किया है, लेकिन अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले उच्च शुल्क से वे अब भी नाखुश हैं।


ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन के आयात पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले उच्च आयात शुल्क को अनुचित बताया था। उन्होंने अमेरिका आयात की जाने वाली भारतीय मोटरसाइकल पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद पिछले साल फरवरी में भारत ने अमेरिका से आयात की जाने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकल पर आयात शुल्क को 50 प्रतिशत कर दिया था।

बृहस्पतिवार को पारस्परिक व्यापार अधिनियम पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने एक ग्रीन बोर्ड पर विभिन्न देशों के साथ किए जाने वाले व्यापार में गैर-पारस्परिक शुल्कों का उदाहरण पेश किया। ट्रंप ने कहा, मोटरसाइकल के उदाहरण को ही देखें, भारत में इस पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत था। मात्र दो मिनट की बातचीत में मैंने उनसे इसे 50 प्रतिशत करवा लिया।

ट्रंप ने कहा, यह अभी भी 50 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में आयात की जाने वाली मोटरसाइकल पर मात्र 2.4 प्रतिशत शुल्क लगता है लेकिन फिर भी यह एक उचित समझौता है। हालांकि ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब पर लगाए जाने वाले उच्च शुल्क पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा, भारत में बहुत ऊंचा शुल्क है। वे बहुत ज्यादा शुल्क लगाते हैं। आप व्हिस्की को ही देख लें, भारत उस पर 150 प्रतिशत शुल्क लगाता है और हमें कुछ नहीं मिलता। व्हाइट हाउस में विधि निर्माताओं के साथ एक बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि पारस्परिक व्यापार अधिनियम अमेरिकी कामकाजियों को अन्य देशों के साथ एक समान और उचित स्तर पर व्यापार करने की सुविधा देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी भी हुई मजबूत