नई दिल्ली। प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी एसयूवी थार की 1577 इकाइयों को वापस ले रही है, ताकि डीजल इंजन के दोषपूर्ण पुर्जों को बदला जा सके।
कंपनी ने कहा कि वह थार के डीजल संस्करण की 1577 इकाइयों के सक्रिय निरीक्षण और कलपुर्जों के बदलने का काम करेगी, जिनका विनिर्माण सात सितंबर से 25 दिसंबर, 2020 के बीच हुए।
एमएंडएम ने शेयर बाजारों के बताया कि किसी खास समय में आपूर्तिकर्ता के संयंत्र में एक मशीन की सेटिंग में गलती के चलते डीजल थार के कुछ इंजनों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। कंपनी ने आगे कहा कि कड़े गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने निरीक्षण और सुधार की पेशकश की है, जो नि:शुल्क है।
एमएंडएम ने कहा कि प्रभावित थार ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।(भाषा)