Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

30 सितंबर को लांच होगी Maruti की सबसे छोटी SUV S-Presso

Advertiesment
हमें फॉलो करें 30 सितंबर को लांच होगी Maruti की सबसे छोटी SUV S-Presso
, रविवार, 22 सितम्बर 2019 (08:36 IST)
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि वह 30 सितंबर को अपनी छोटी एसयूवी 'S-Presso' को बाजार में उतारेगी। त्योहारी मौसम की शुरुआत के साथ ही मारुति की यह नई पेशकश होगी।
 
कंपनी ने कहा कि स्वदेशी कॉन्सेप्ट, डिजाइन पर तैयार यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लिए भी विकसित की गई है। कार  कीमत, फीचर्स और लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में है। टेस्टिंग के दौरान S-Presso की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि युवा पीढ़ी कार खरीदने के लिए किफायत, अधिग्रहण लागत और रखरखाव के अलावा डिजाइन तथा सुंदरता पर भी ध्यान देते हैं। हमारे आतरिंक शोध से यह पता चला है।
 
उन्होंने कहा कि एस-प्रेसो के साथ कंपनी प्रीमियम, फीचर से भरपूर कार पेश करेगी। यह देश में एंट्री लेवल कार श्रेणी में एक नया आयाम पेश करेगी।
 
लॉन्च से पहले मारुति ने एस-प्रेसो का एक वीडियो जारी किया है। इसमें कार का स्केच दिखाया गया है। SUV लुक वाली ये हैचबैक कार कंपनी की Arena रेंज डीलरशिप्स पर बेची जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISRO का ऐलान- दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में मानव को भेजेगा भारत, गगनयान पर नहीं पड़ेगा चन्द्रयान का असर