Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति सुजुकी को लगा झटका, नवंबर में बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti Suzuki
, बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (17:38 IST)
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष नवंबर में 139184 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गए 153223 वाहनों की तुलना में 9 फीसदी कम है।
 
कंपनी ने आज यहां बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि नवंबर 2021 में उसने घरेलू बाजार में 113017 वाहनों की बिक्री की है जबकि दूसरी कंपनियों को ओईएम के तौर पर 4774 वाहन बेचे गए हैं। इस दौरान 21939 वाहन निर्यात भी किए गए हैं। इस तरह से कंपनी ने कुल मिलाकर 139184 वाहनों की बिक्री की है।
 
कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री में मामूली बढोतरी हुई है। पिछले वर्ष नवंबर में 3181 वाहन बिके थे जबकि इस वर्ष नवंबर में यह संख्या 3291 पर पहुंच गई। इसको छोड़कर कंपनी के सभी वाहनों की बिक्री में कमी आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: इस साल नवंबर में 5 वर्षों में सर्वाधिक बारिश हुई