Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति की हैचबैक बलेनो का नया मॉडल लांच, कीमत 8.77 लाख तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति की हैचबैक बलेनो का नया मॉडल लांच, कीमत 8.77 लाख तक
, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (16:23 IST)
नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया अवतार सोमवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 5 लाख 45 हजार रुपए से 8 लाख 77 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक होगी।
 
 
पुरानी मॉडल की तुलना में नए रूप में बलेनो को काफी बोल्ड और बाहरी तथा अंदरुनी हिस्से की साज-सज्जा को बेहतर बनाया गया है। इसके नए अवतार में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
 
कंपनी के बिक्री एवं विपणन विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि कंपनी ने हमेशा ग्राहकों की रुचि का ध्यान रखा है। बलेनो नए अवतार में अपने वर्ग में और मजबूत पहचान बनाएगी। प्रीमियम हैचबैक वर्ग में बलेनो ने अपना स्थान बनाया और 38 माह में ही 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया।
 
नए अवतार की बलेनो के पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 5.45 लाख से 7.45 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का दाम 7.48 लाख से 8.77 लाख रुपए के बीच है। डीजल बलेनो मैन्युअल ट्रांसमिशन का दाम 6.6 लाख रुपए से 8.6 लाख रुपए के बीच है। इसके पेट्रोल में 4 और पेट्रोल में 7 संस्करण हैं।
 
सुरक्षा के लिहाज से बलेनो के नए अवतार में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट्स, गति चेतावनी प्रणाली और रीयर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड जैसी अन्य सुविधाएं हैं। बलेनो के नए अवतार में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और डीजल 1.3 लीटर वाला है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीद दिवस : संत का अंत कभी नहीं होता है, गांधी हमारी चेतना में जिंदा है