Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारुति की सबसे लोकप्रिय कार All-new Maruti WagonR रिलॉन्च, ऑटोमैटिक वर्जन भी ज्यादा महंगा नहीं...

हमें फॉलो करें मारुति की सबसे लोकप्रिय कार All-new Maruti WagonR रिलॉन्च, ऑटोमैटिक वर्जन भी ज्यादा महंगा नहीं...
, बुधवार, 23 जनवरी 2019 (13:25 IST)
मारुति ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Maruti WagonR को रिलांच किया है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार को Maruti WagonR भारत में लॉन्च किया गया। इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी ज्यादा महंगा नहीं है।
 
नेक्स्ट जनरेशन Maruti WagonR दो इंजन ऑप्शन और सात वेरियंट में लांच की गई है। इसे 4.19 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में लाया गया है। 
 
नई Maruti WagonR पुराने मॉडल की तरह टॉल बॉय डिजाइन में ही आई है, लेकिन इसके एक्सटीरियर से इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। Maruti WagonR को सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कारण कार पहले से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। 
 
एक्सटीरियर की बात करें तो Maruti WagonR के फ्रंट में रैक्टैंगुलर ग्रिल दी गई है, जिससे फ्रंट काफी शानदार दिख रहा है। इसमें ड्यूल-स्प्लिट हेडलैम्प्स हैं, जो पुराने मॉडल से बड़े और स्टाइलिश हैं। ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है। इंटीग्रेटेड टर्न लाइट्स के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं।
 
Maruti WagonR दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च की गई है। इसमें एक स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा पुरानी वैगनआर मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन है, जो 67hp का पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से लैस हैं।
 
इसमें Wagon R 1.0 LXi की (दिल्ली एक्सशोरूम) कीमत 4.19 लाख रुपए, Wagon R 1.0 VXi की कीमत 4.69 लाख रुपए, Wagon R 1.0 VXi AMT की कीमत 5.16 लाख रुपए, Wagon R 1.2 VXi की कीमत 4.89 लाख रुपए, Wagon R 1.2 VXi AMT की कीमत 5.36 लाख रुपए, Wagon R 1.2 ZXi की कीमत 5.22 लाख रुपए, Wagon R 1.2 ZXi AMT की 5.69 लाख रुपए होगी।

एक लीटर और 1.2 लीटर में उतारी गई वैगन आर की माईलेज मौजूदा मॉडल की तुलना में दस प्रतिशत अधिक है। एक लीटर वाली वैगन आर 22.5 किलोमीटर और 1.2 लीटर वाली एक लीटर ईंधन में 21.5 किलोमीटर तक माईलेज देगी। इस माडल के लिए कंपनी और इसके भागीदारों ने 670 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अबकी बार प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की भरमार, विपक्षी महागठबंधन में हर बड़ा नेता पीएम पद के लिए कर रहा दावेदारी...