Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप भी हैं बुलेट के शौकीन तो यह खबर आपके लिए, Royal Enfield ने दिया यह शानदार तोहफा

हमें फॉलो करें आप भी हैं बुलेट के शौकीन तो यह खबर आपके लिए, Royal Enfield ने दिया यह शानदार तोहफा
बुलेट के दीवानों के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। Royal Enfield 500 सीसी की नई बुलेट बाजार में आ गई है। इसमें सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है। नई बुलेट में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है। इस फीचर से बुलेट के स्लीप होने का खतरा काफी कम रहता है। खबरों के अनुसार ABS का फीचर अब बुलेट 350 में भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर पावरफुल बाइक पसंद करने वालों के लिए Royal Enfield का यह शानदार तोहफा है।
 
ये हैं फीचर्स : बुलैट को फॉरेस्ट ग्रीन और जेट ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। बुलैट में 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। पावर की बात करें तो 5250 rpm पर 27.20hp टार्क और 4000 rpm पर मैक्सिमम 41.3 टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,87,000 रुपए है।
 
सरकार के नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2019 से पहले 125 सीसी से ज्यादा पावर वाली बाइक्‍स में ABS आवश्यक होगा। Bullet 500 में ABS के अलावा नई बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये बाइक स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे टाइगर-आई लैम्प्स, क्लासिक राउंड हेडलैम्प्स और सिंगल-पीस सीट के साथ ही आएगी। साथ ही अब दोनों व्हील्स डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS के साथ मौजूद होंगे। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैमरा फीचर्स को लेकर Apple ने बदली रणनीति, ट्रिपल कैमरे वाला होगा नया आईफोन