Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति सुजुकी की कारें हुईं महंगी, दामों में हुई 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति सुजुकी की कारें हुईं महंगी, दामों में हुई 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि
, शनिवार, 15 जनवरी 2022 (16:42 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

 
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की भारित औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए कीमतें आज शनिवार से प्रभावी हो गई हैं। मारुति ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल बेचती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपए से 12.56 लाख रुपए है। पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम 3 बार बढ़ाए थे।
 
पिछले साल जनवरी में मारुति ने कीमतों में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और सितंबर में 1.9 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आवश्यक जिंसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आए उछाल की वजह से उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएफओ रिसर्चर ने किया दावा, एलियंस ने धरती पर बसा रखी है अपनी बस्‍ती, यहां बरसों से रह रहे हैं