मारुति सुजुकी ने Swift के दाम 25 हजार तक बढ़ाए, अब मूल्य हुआ 5.99 लाख रुपए
ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपए तक बढ़ी
Maruti Suzuki: वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट (Swift) की कीमत 25,000 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल के दाम भी बढ़ाए गए हैं। नई दिल्ली में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपए तक बढ़ाई गई है। इसी तरह ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपए तक बढ़ा दी गई है।
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपए से 8.89 लाख रुपए (दिल्ली शोरूम) तक हो गया है। ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta