नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पिछले साल विभिन्न तरह की विनिर्माण लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की कीमत पर विपरीत असर पड़ा है, इसलिए कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों को स्थानांतरित करने का निर्णय किया है। 
	 
	कंपनी ने कहा कि इसलिए वह 1 जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी। कंपनी की ओर से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब वह लॉकडाउन से पैदा हुई परेशानियों से उबर रही है।
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	नवंबर महीने में मारुति सुजुकी ने बताया था कि कंपनी का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,50,221 हो गया जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने 1,41,834 यूनिट का उत्पादन किया था। (इनपुट भाषा)