Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2022 में Maruti Suzuki इन मॉडल्स के नए अवतार करेगी लांच, Alto को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज

हमें फॉलो करें 2022 में Maruti Suzuki इन मॉडल्स के नए अवतार करेगी लांच, Alto को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (17:23 IST)
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय मॉडलों के वर्जन लांच करने जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा उसकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार Alto को लेकर है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है। इसके अलावा मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift) भी नए अवतार में लांच हो सकती है।

नई ऑल्टो को की लांचिंग तारीख का कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है इसे जनवरी 2022 में लांच किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह इस कार का 9th जेनेरेशन मॉडल होगा।

इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा। इसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) और वैगन आर (Wagon R) में किया जाता है। लीक पिक्चर्स को देखकर कहा जा सकता है कि नई ऑल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है।

कार का बॉक्सी शेप टॉल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलने वाला है। खबरों के मुताबिक इसके सीएनजी वर्जन को भी लांच किया जा सकता है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेंटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैक्ड एयर कॉन वेंट्स, नए एसी बटन जैसे कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई ऑल्टो (All New Alto 2022) मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील के साथ आने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

30 नवंबर को लांच होगा Xiaomi का Redmi Note 11T 5G, जानिए क्या होंगे फीचर्स