Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति ने वापस मंगाईं 1.35 लाख कारें, जानिए क्या है वजह...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti Suzuki India
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (13:08 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि खराब ईंधन पंप की जांच और बदलने के लिए उसने 1,34,885 बैगन- आर और बलेनो मॉडल की कारें वापस मंगाई हैं।
 
एमएसआई ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है वह स्वैच्छिक तौर पर यह काम कर रही है। उसने 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच विनिर्मित वैगन-आर (एक लीटर) और 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच विनिर्मित बलेनो (पेट्रोल) कारों को वापस मंगाया है। उसने कहा है कि इस वापसी में कंपनी के दोनों तरह के 1,34,885 वाहन वापस आ सकते हैं।
 
वाहन कंपनी ने कहा कि कंपनी की इस पहल से वैगन-आर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों में ईंधन पंप खराब होने का मामला हो सकता है। इसमें खराब हिस्से को बिना किसी शुल्क के बदला जाएगा।
 
सूचना में कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत संबंधित वाहन के मालिक को कंपनी के प्राधिकृत डीलर द्वारा संपर्क किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: ‘किसे होगा पहले कोरोना’ यह देखने के लिए अलबामा के छात्र इस तरह कर रहे COVID-19 Party, जानिए सच...