Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सफला एकादशी)
  • तिथि- पौष कृष्ण एकादशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-सफला एकादशी, भ. चंद्रप्रभु जयंती
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

Vehicle Sales: ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन, Navratri में इन वाहनों ने मचाई धूम

हमें फॉलो करें Vehicle Sales: ऑटो इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन, Navratri में इन वाहनों ने मचाई धूम
, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (20:04 IST)
नई दिल्ली। देश में इस साल नवरात्रि त्योहार के दौरान वाहनों खुदरा बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 5.4 लाख इकाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। ये वाहन कोविड काल की बिक्री से भी ज्यादा बिके हैं।
 
फाडा ने बयान में कहा कि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच वाहनों की खुदरा बिक्री का कुल आंकड़ा 5,39,277 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल नवरात्रि के समय 3,42,459 वाहन बिके थे। इसमें कहा गया है कि इस साल की बिक्री महामारी पूर्व साल 2019 की 4,66,128 इकाइयों की बिक्री से भी बेहतर रही।

webdunia
 
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि इस साल नवरात्रि की बिक्री से पता चलता है कि ग्राहक 3 साल के अंतराल के बाद शोरूम में वापस लौटे हैं। फाडा के आकड़ों के अनुसार इस साल नवरात्रि के दौरान दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 52.35 प्रतिशत बढ़कर 3,69,020 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,213 इकाई रही थी और यह कोविडपूर्व अवधि यानी 2019 की समान अवधि से 3.7 प्रतिशत ज्यादा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी युग में सांस्‍कृतिक भारत का अभ्युदय