Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 20 April 2025
webdunia

Renault ने भारतीय बाजार में पेश की ऑटोमेटिक Triber, कीमत 6.18 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Renault Triber
, सोमवार, 18 मई 2020 (14:59 IST)
नई दिल्ली। कार बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ ने सोमवार को अपनी ट्राइबर का स्वचालित गियर बॉक्स (एएमटी)  संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 6.18 लाख रुपए से शुरू होती है।
 
रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने ट्राइबर ईजी-आर एएमटी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके 3 मॉडल आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड उपलब्ध होंगे। हर मॉडल अपने मैनुअल गियर बॉक्स संस्करण से 40,000 रुपए महंगा होगा।
 
कंपनी के इन मॉडल की शोरूम कीमत क्रमश: 6.18 लाख रुपए, 6.68 लाख रुपए और 7.22 लाख रुपए है। ट्राइबर  ईजी-आर एएमटी में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है। 
 
यह कंपनी का मल्टीपर्पज व्हीकल मॉडल है। रेनॉ के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि ट्राइबर का ऑटोमैटिक संस्करण उसके आकर्षण को और बढ़ाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं : इयान चैपल