Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Royal Enfield ने पेश की नई क्रूजर Meteor 350, जानिए कीमत और खास फीचर्स...

हमें फॉलो करें Royal Enfield ने पेश की नई क्रूजर Meteor 350, जानिए कीमत और खास फीचर्स...
, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (19:51 IST)
नई दिल्ली। आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने शुक्रवार को नई क्रूजर मोटरसाइकल मीटॉर (Meteor) 350 पेश की। इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रॉयल एनफील्ड मीटॉर-350 3 संस्करण फायरबॉल, स्टेलार और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी।

सभी मॉडल में एलॉय चक्के और ट्यूबलेस टायर उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहकों को लंबी यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। मीटॉर 350 फायरबॉल की कीमत 1,75,817 रुपए, स्टेलार की कीमत 1,81,326 रुपए और सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपए से शुरू होगी।

मीटॉर 350 का नाम रॉयल एनफील्ड की 1952 में पेश की गई मोटरसाइकल मीटॉर से लिया गया है। नई मोटरसाइकल में कंपनी ने 349 सीसी का एक एयर ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह 20.2 अश्वशक्ति की ताकत पैदा करता है। साथ ही 4,000 चक्कर प्रति मिनट पर 27 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

इसे कंपनी के चेन्नई और ब्रिटेन के ब्रनटिंगथॉर्पे स्थित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों में डिजाइन और विकसित किया गया है। आयशर मोटर्स के निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, हम एक ऐसी मोटरसाइकल बाजार में लाना चाहते थे, जो अनुभवी मोटरसाइकल चालकों के साथ-साथ नए लोगों को भी लंबी यात्रा का बेहतर अनुभव दे। मीटॉर 350 इसके लिए सर्वोत्तम है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB vs SRH, IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल