Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata Gravitas के रूप में धमाकेदार वापसी कर रही है Tata Safari

हमें फॉलो करें Tata Gravitas के रूप में धमाकेदार वापसी कर रही है Tata Safari
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (16:47 IST)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा कि वह अपनी आगामी फ्लैगशिप SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) Gravitas के साथ अपने प्रतिष्ठित ब्रांड 'सफारी' को वापस ला रही है। कंपनी का कहना है कि टाटा सफारी (Tata Safari) ने भारत को एसयूवी जीवनशैली से परिचित कराया।

इसके बाद ही अन्य कंपनियों की एसयूवी बाजार में आईं। कंपनी का कहना है कि दशकों से अधिक समय से इस एसयूवी ने प्रतिष्ठा और प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व किया। सफारी अपने नए अवतार में इस समृद्ध विचार और इसकी मजबूत विरासत को आगे बढ़ाएगी।

कंपनी की नई सफारी लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी की हैरियर एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म पर डेवलप है। कंपनी ने कहा कि नई सफारी की बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। यह जनवरी में ही शोरूम पहुंचने लगेगी। टाटा ने पिछले वर्ष ऑटो एक्सपो में Tata Gravitas की झलक दुनिया को दिखाई थी।

Gravitas को 6 और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च करेगी। Gravitas के बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल साइज एसयूवी इंटीरियर, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ ही परफॉर्मेंस में धमाकेदार होगी। खबरों के मुताबिक Gravitas टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी होगी। अभी Tata Harrier कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है, जिसके टॉप वेरियंट की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों की ट्रैक्टर रैली से सड़कों पर लगा लंबा जाम, शुक्रवार को फिर होगी बातचीत