Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata-Hyundai की इस कंपनी ने उड़ाई नींद, बेच दीं 10 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक कारें, 16 मॉडलों के दीवाने हुए लोग

हमें फॉलो करें 2022 Maruti Suzuki Alto K10
नई दिल्ली , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (16:33 IST)
यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने 10 लाख ऑटोमैटिक वाहन बेचने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसके लिए यह मील का पत्थर है जिसे उसने पार कर लिया है। 
 
ऑटोमोटिव इनोवेशन में अग्रणी ब्रांड के रूप में मारुति सुजुकी ने भारत में दो-पेडल स्वचालित कार तकनीक को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
वर्तमान में कंपनी चार अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम प्रदान करती है जिसमें ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस), 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी), स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) और इलेक्ट्रॉनिक-कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (ई-सीवीटी) 16 मॉडलों में अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करता है।
 
मारुति सुजुकी ने ग्राहकों द्वारा समर्थित न्यू टेक्नोलॉजिस कोअपनाया है। 2014  कंपनी ने एजीएस तकनीक पेश की जिसे तुरंत ग्राहकों की स्वीकृति मिली। आज कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले 65 प्रतिशत स्वचालित वाहन एजीएस तकनीक से सुसज्जित हैं। एटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल की हिस्सेदारी कंपनी की कुल ऑटोमैटिक बिक्री का 27 प्रतिशत है, जबकि हाइब्रिड ई-सीवीटी ट्रांसमिशन उसकी ऑटोमैटिक बिक्री का लगभग 8 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में थीं महुआ मोइत्रा, दुबई में इस्तेमाल हुआ संसदीय लॉगिन आईडी