Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टोयोटा फॉर्च्यूनर का एनिवर्सरी एडिशन लांच, कीमत 33.85 लाख रुपए

हमें फॉलो करें टोयोटा फॉर्च्यूनर का एनिवर्सरी एडिशन लांच, कीमत 33.85 लाख रुपए
, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (12:25 IST)
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के भारत में दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन लांच किया है। कंपनी ने इसे फॉर्च्यूनर टीआरडी सेलिब्रेट्री एडिशन नाम से पेश किया है। इसे डीजल एटी 4x2 वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 33.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

फॉर्च्यूनर टीआरडी सेलिब्रेट्री एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग और प्रीमियम बनाते हैं। इसके फ्रंट और रियर बंपर में ब्लैक टच दिया गया है। कार में आगे और पीछे की तरफ टीआरडी बैजिंग दी गई है, वहीं फ्रंट फेंडर पर सेलिब्रेट्री एडिशन बैजिंग दी गई है।

राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं डीज़ल एटी 4x2 वेरिएंट में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। एनिवर्सरी एडिशन को ड्यूल-टोन में पेश किया गया है। इसकी बॉडी को पर्ल व्हाइट और छत को एट्टीट्यूड ब्लैक कलर में रखा गया है।
webdunia

केबिन की बात करें तो यहां भी कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें ब्लैक और मैरून कलर की सीटें दी गई हैं जिन पर कॉन्ट्रास्ट रेड कलर की सिलाई की गई है। इसकी फीचर लिस्ट डीजल 4x2 एटी वेरिएंट वाली है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डीवीडी प्लेबैक, यूएसबी इनपुट और 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्राल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
ALSO READ: होंडा ई के स्पेसिफिकेशन आए सामने, फुल चार्ज में करेगी 220 किमी का सफर
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, रियर कैमरा, सेंसर, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंपेक्ट सेंसिंग अनलॉक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

एनिवर्सरी एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला 2.8 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 177 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, महिन्द्रा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक और इसुजु एमयूएक्स से है।
Courtesy : CarDekho.com

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान ने माना, पाकिस्तान में ही पैदा हुआ आतंकवाद