Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Volkswagen 7 दिसंबर को लांच करेगी Tiguan facelift, ये होंगे फीचर्स

हमें फॉलो करें Volkswagen 7 दिसंबर को लांच करेगी Tiguan facelift, ये होंगे फीचर्स
, बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (19:18 IST)
फाक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) अपनी फेसलिफ्टेड फाइव-सीटर टिगुआन एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसका ऐलान पिछले साल किया गया था। नए 2021 फाक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को 7 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक इस अपडेटेड मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इसका पावरट्रेन होगा। 2017 में भारत में लॉन्च किए गए प्री-फेसलिफ्ट टिगुआन में केवल डीजल इंजन था। एसयूवी का आगामी फेसलिफ्ट वर्जन केवल बीएस 6 कंप्लायंट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। 
 
इसमें डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। यह मोटर 187 hp की पावर और 320 Nm का टार्क जनरेट करेगी। इंजन को 7-स्पीड DSG (डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स) के साथ जोड़ा जाएगा और इसमें VW का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा।
खबरों के मुताबिक फाक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट में इसमें डीआरएल के साथ नए एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, नए बंपर और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
 
इसमें टेलगेट और नई एलईडी टेललाइट्स होंगी। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलेगा।
 
इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने महाराष्ट्र में फाक्सवैगन ग्रुप के औरंगाबाद प्लांट में नए टिगुआन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। नई टिगुआन के लॉन्च के साथ 2021 के अंत तक 4 नए SUVW को लॉन्च किया जाएगा। (file photo) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में गडकरी ने दी जानकारी, किसान आंदोलन से एनएचएआई को हुआ 2731 करोड़ का नुकसान